
Skin Diseases Treatment (चरम रोग)
चर्म यानि के त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा और सबसे विस्तृत अंग है जो हमारे पूरे शरीर को कवर करता है और इसकी शरीर में सरंचना बेहद जटिल होती है और यह एक तरह से हमारे शरीर के लिए रक्षाकवच का काम करती है क्योंकि इसके नीचे ही हमारे शरीर के तमाम अंग, रक्तवाहिकाएं, ग्रंथियां, कोशिकाएं छिपी रहती है |
त्वचा हमारे शरीर को धुप और बाहरी कारको से बचाती है और एक तरह से यह हमारे लिए वाटरप्रूफ और गैसप्रूफ़ परत होती है जो सूरज की गर्मी और उसकी तेज रौशनी से होने वाले दुष्प्रभावों से भी शरीर की रक्षा करती है और साथ ही हमारे शरीर में लिए आवश्यक विटामिन ‘डी’ का निर्माण भी हमारे हमारी त्वचा के द्वारा सूर्य की गर्मी से होता है |